12वीं की छात्रा फरवा फातिमा ने 95.2 प्रतिशत तथा 10वीं की रानी ने हासिल किया 93 प्रतिशत अंक
आजमगढ़। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आज 13 मई को घोषित हुआ। जिसमें क्रॉस बेली इन्टरनेशनल स्कूल के कक्षा 10वीं व 12 वीं के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बारहवीं कक्षा की छात्रा फरवा फातिमा ने 95.2 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान, छात्र ऐश्वर्य पाण्डेय ने 90.2 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 88.6 प्रतिशत अंक पाकर आर्या ने तीसरा स्थान, 83.6 प्रतिशत अंक पाकर अदिति सिंह चौथा तो 83.4 प्रतिशत अंक पाकर आदित्य मौर्य नो पांचवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इसी तरह 10वीं की रानी 93 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पर, स्नेहिल यादव 92.4 प्रतिशत पाकर द्वितीय पर, स्वप्निल यादव भी 92.4 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान पर, आर्यन मौर्या 88.2 प्रतिशत तृतीय स्थान पर, अंशिका यादव 86 प्रतिशत पाकर चतुर्थ स्थान पर और अनन्त यादव 85.6 प्रतिशत पाकर पांचवें स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्धकारिणी समिति के चेयरमैन बी०एन० राय एवं प्रबन्ध निदेशक सहर्ष राय (गोल्डी) ने मिष्ठान वितरण कर छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया। श्रीमती सुधा राय, प्रबन्धक ने अच्छे परिणाम के लिए डाइरेक्टर यू०सी० मिश्रा, प्राचार्य एस०के० सिंह, कोआर्डिनेटर मैम (राजेश्वरी चौरसिया) तथा सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।