चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया
आजमगढ़। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से चौकन्ना है। इसके तहत बुधवार की सुबह सरायमीर पुलिस व एफएसटी प्रथम ने संजरपुर में चेकिंग अभियान चलाया। इन दौरान एक मैजिक से 1.40 लाख रुपये बरामद किया गया। एफएसटी प्रथम यमुना सिंह यादव व सरायमीर थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय बुधवार की सुबह संजरपुर में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक मैजिक वाहन से 1.40 लाख रुपये बरामद किया गया। रुपये के बाबत मैजिक चालक पंकज यादव पुत्र किशुन यादव निवासी ग्राम भदुली थाना सिधारी कोई संतोषजनक उत्तर एवं कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर एफएसटी प्रथम ने आवश्यक कार्यवाई करते हुए बरामद रुपये को जब्त कर लिया।