आजमगढ़: श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन 16 मई से

Youth India Times
By -
0
23 मई को आयोजित होगा हवन एवं भंडारा

आजमगढ़-अतरौलिया। जय मां काली पूजा समिति कनैला के तत्वावधान में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। यह जानकारी अध्यक्ष अजय पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि अतरौलिया के कनैला चौक से 500 मीटर दूर कनैला गांव में 16 मई से श्री शतचंडी महायज्ञ व श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए उसी दिन कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का समापन 22 मई को होगा। जबकि हवन एवं भंडारा 23 मई को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कथावाचक के रूप में गर्गाचार्य महराज काशी राकेश शुक्ल व वासुदेव प्रकाश ब्रह्मचारी उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)