मौसम विभाग की एडवाइजरी पर डीएम ने दिया निर्देश
आजमगढ़। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के विद्यालय को 16 व 17 मई को बंद करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी बुलेटिन एवं एडवाइजरी के आधार पर दिनांक 16 व 17 मई को तेज लू चलने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नर्सरी से कक्षा-8 तक के समस्त परिषदीय, स्व-वित्तपोषित मान्यता प्राप्त, सी०बी०एस०ई०, आई०सी०एस०ई० एवं अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों में 2 दिन के लिए शिक्षण कार्य बन्द रहेंगे। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक / शिक्षामित्र/अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासकीय कार्यों/दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।