आजमगढ़: अंडर 17, सीनियर अंडर 23 जिला कुश्ती टीम चयन ट्रायल 27 मई को

Youth India Times
By -
0

गोंडा जिले के नंदिनी नगर महाविद्यालय में 31 मई से 2 जून तक राज्य कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन

आजमगढ़। जिला कुश्ती संघ आजमगढ़ द्वारा अंडर 17, सीनियर अंडर 23 जिला कुश्ती टीम चयन ट्रायल 27 मई को प्रातः 10 बजे सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में आयोजित किया गया है। दो विभिन्न आयु वर्गाे अंडर 17 वर्ष से कम और सीनियर अंडर 23 वर्ष से कम आयु वर्ग के पुरूष एवम महिला की उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा गोंडा जिले के नंदिनी नगर महाविद्यालय में राज्य कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 31 मई से 2 जून तक होना है। उक्त राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आजमगढ जिले के पुरुष एवं महिला कुश्ती टीमों का चयन ट्रायल जिला कुश्ती संघ आजमगढ़ के द्वारा दिन-सोमवार, 27 मई को प्रातः 10 बजे सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ में किया जाएगा। खिलाड़ी आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट के साथ भाग ले सकते हैं। सभी प्रतियोगियों को भार वर्ग में 1 किलोग्राम की छूट रहेगी। चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ी सत्यवान यादव एवं गोविन्द यादव से चयन स्थल पर आकर अपने वजन के साथ एंट्री कराकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं। प्रत्येक भाग लेने वाले खिलाड़ी को एंट्री कराते समय 1. मान्य आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रतियों के साथ, 2. दो फोटो आवश्यक रूप से जमा करना है। सम्पर्क सूत्र-1. सत्यवान यादव, 9451512349, सह सचिव, जिला कुश्ती संघ आजमगढ़, 2. गोविंद यादव (कुश्ती प्रशिक्षक ) स्टेडियम आजमगढ़, प्रवीण कुमार यादव, सचिव, जिला कुश्ती संघ, आजमगढ़।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)