आजमगढ़: 18 अपराधियों को किया गया जिलाबदर

Youth India Times
By -
0

गुण्डा एक्ट में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की गई कार्रवाई

आजमगढ। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, आपराधिक व आबकारी में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 18 अपराधियों को 6 जून से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना कोतवाली, मेंहनगर, तरवां, जीयनपुर व थाना बिलरियागंज से 02-02 एवं थाना देवगांव, बरदह, मेंहनाजपुर, रौनापार, अहरौला, सरायमीर, दीदारगंज व थाना महराजगंज से 01-01 अपराधी जिलाबदर किये गये है। जिलाबदर हुए 18 अपराधियों में मो0 सलीम पुत्र मो0 अतीक सा0 बदरका थाना कोतवाली (आपराधिक), फैजान पुत्र अलीकदर सा0 ककहरटा थाना कोतवाली (आपराधिक), अभिषेक सिंह उर्फ शिवांश पुत्र सुरेन्द्र सिंह सा0 लहुवाकला थाना देवगांव (आपराधिक), पंकज सरोज पुत्र रामप्यारे सरोज सा0 सरायमोहन थाना बरदह (आपराधिक), पप्पू पुत्र श्यामलाल सा0 रामपुर थाना मेंहनगर-आबकारी, राजू पुत्र मोती सा0 रामपुर थाना मेंहनगर-आबकारी, अशोक यादव पुत्र रामनरायण यादव सा0 तियरा थाना मेंहनाजपुर (आपराधिक), आकाश पुत्र कमला यादव सा0 पट्टी भिखारी थाना तरवां (आपराधिक), रितेश यादव पुत्र महेन्द्र यादव सा0 पट्टी भिकारी थाना तरवां (आपराधिक), सोनू सोनकर पुत्र बेलास सोनकर सा0 समतानगर थाना जीयनपुर (आपराधिक), जीशान उर्फ सद्दाम पुत्र इस्तेयाक सा0 धौरहरा थाना जीयनपुर (आपराधिक), संजय सिंह पुत्र श्रीचन्द सिंह सा0 जगजीवनपुर थाना बिलरियागंज (आपराधिक), इबरान पुत्र इलियास सा0 भगतपुर थाना बिलरियागंज (आपराधिक), कुर्बान नट पुत्र अब्दुल लतीफ सा0 सोनबुजुर्ग थाना रौनापार-गोवध, अशहद पुत्र अबुल कलाम सा0 सजनी थाना अहरौला-गोवध, कालिम पुत्र मिस्टर उर्फ मोहम्मद जाहिद सा0 शेरवा थाना सरायमीर (आपराधिक), धर्मेन्द्र राजभऱ पुत्र महाजन राजभर सा0 कालेपुर थाना दीदारगंज (आपराधिक), शादाब उर्फ शहदाब पुत्र ऐनुकुरैशी उर्फ ऐनीद्दीन कुरैसी सा0 जूडाखुर्द सरायकाजी थाना महराजगंज (आपराधिक) हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)