तीन पर 25-25 हजार, दो पर 20-20 हजार, पांच अभियुक्तों पर 15-15 हजार तथा चौदह अभियुक्तों पर 10-10 हजार रूपयें का इनाम घोषित
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने की कवायद में जुटे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कमर कस ली है। एसपी ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं फरार चल रहे दो दर्जन अपराधियों की नकेल कसने के उद्देश्य से सभी पर पुरस्कार घोषित कर दिया। शनिवार को जिले के तीन अपराधियों पर 25-25 हजार, दो पर 20-20 हजार, पांच अपराधियों पर 15-15 हजार तो चौदह बदमाशों पर 10-10 हजार रुपए पुरस्कार घोषित कर दिया गया है। ईनाम घोषित अपराधियों में प्रदीप पुत्र राममूरत निवासी सैदमुइयांपुर थाना गम्भीरपुर, प्रिन्स कुमार पुत्र रामअजोर निवासी वारसेपुर थाना दीदारगंज तथा फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार ग्राम निवासी तवरेज पुत्र हाफिज उर्फ जहूर की गिरफ्तारी के लिए सभी पर 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया गया है। जबकि 20-20 हजार ईनाम घोषित लोगों में अनिश पुत्र रोजन अली निवासी नौहारा थाना दीदारगंज, मेंहनगर क्षेत्र के सिसवां निवासी नीरज पुत्र चंद्रबली पर 20-20 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया गया। 15-15 हजार रूपए का इनाम घोषित किये गए अभियुक्तों में ऐनुल उर्फ करिया पुत्र नगीना निवासी पकड़ियापुर थाना अतरौलिया, सचिन कुमार पुत्र रामसरोज निवासी भवानीपुर इटायल थाना अतरौलिया, अलीशेर पुत्र जब्बाद निवासी नसीरपुर, थाना बिलरियागंज, प्रवीण सिंह उर्फ कतवारू पुत्र रामनयन सिंह निवासी अमुवारी नारायनपुर थाना जीयनपुर, अभियुक्त दिलशाद उर्फ दिलशान पुत्र सगीर उर्फ बादशाह निवासी सोफीगढ़ थाना अहरौला शामिल हैं। इसी क्रम में अनीस पुत्र मल्हू निवासी बहरौली थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर, रामदीन यादव पुत्र उर्फ चर्चिल यादव पुत्र रामतीरथ यादव निवासी कोहढ़ा, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर, रितिक उर्फ चन्द्रशेखर पुत्र दीनानाथ निवासी सद्दोपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर, दीपक यादव पुत्र राज बहादुर यादव निवासी कोहढ़ा, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर अमित यादव पुत्र भोला यादव निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर, आकाश गोड़ पुत्र अशोक गोड़ निवासी जयरामपुर थाना सिधारी, अक्षयलाल यादव उर्फ अच्छेलाल पुत्र श्याम बिहारी यादव निवासी डुमरी मठिया, थाना लार जनपद देवरिया, अजय पथरकट उर्फ अजय शिल्पकार पुत्र सुभाष उर्फ सुबाष निवासी कोठवा जलालपुर, थाना अहरौला, राहुल यादव पुत्र उदयभान यादव निवासी करमुल्लापुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर, राकेश उर्फ सोनू यादव पुत्र मुंशी यादव निवासी सलारपुर थाना सिधारी, रियाजुद्दीन पुत्र फिरोज निवासी बसहीं अकबालपुर थाना देवगांव, आसिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद मुख्तार निवासी कुरैशनगर रामबाग थाना कोतवाली शहर जनपद मिर्जापुर, मो0 आमिर पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी हुशामपुर थाना निजामाबाद, शहजाद पुत्र स्व0 हकीमुद्दीन निवासी लमहन थाना महराजगंज जनपद जौनपुर की गिरफ्तारी के लिए सभी पर 10-10 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किए गए हैं।