आजमगढ़: 30 सवारियों से भरी बस हाईवे पर पलटी, एक की मौत; कई लोग घायल

Youth India Times
By -
1 minute read
0

आजमगढ़/वाराणसी। वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के उगापुर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर गाजीपुर से वाराणसी की तरफ आ रही एक प्राइवेट बस अचानक हाईवे पर पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। आनन-फानन सभी घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर से सवारी लेकर वाराणसी जा रही एक प्राइवेट बस मंगलवार की दोपहर अचानक हाईवे पर पलट गई। बस में करीब 30 लोग सवार थे। बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। सभी घायलों को आनन- फानन सीएचसी नरपतपुर व आसपास के अस्पतालों में भेजा गया। इस दौरान एक की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर थी, उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। हादसे के शिकार हुए ये लोग-मृतक की पहचान चंद्रदेव चौहान (25) पुत्र नरोत्तम चौहान सिंहपुर सरैया तरवां आजमगढ़ के रूप में हुई। घायलों में श्याम बिहारी (60) सिंहपुर आजमगढ़, छम्मी लाल (45) जलेसर आजमगढ़, राबि (05) जलेसर आजमगढ़, श्यामलाल यादव (35) परसीपुर गाजीपुर, लक्ष्मी देवी (60) तरवां आजमगढ़, मनीष यादव (22) चंडेसर आजमगढ़, बदामी देवी (60) तरवां आजमगढ़, अशोक यादव (25) मेहनाजपुर आजमगढ़, रेखा देवी (42) सैदपुर सहित कई लोग शामिल हैं। एक गंभीर रूप से घायल अवधेश कुमार को वाराणसी रेफर किया गया है, जिसकी हालत गंभीर बताई गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 8, April 2025