7 डिग्री तक गिरा पारा, गर्मी-लू से 3 दिनों तक रहेगी राहत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कुछ इलाकों में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में बदलाव हुआ है. सुबह-शाम के समय नम हवाएं चल रहीं हैं. दोपहर के समय में भी बादलों की आवाजाही रह रही है. एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई. इससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को भी यूपी के 31 जिलों में 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलने, बादल गरजने, बारिश होने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. आगामी 3 दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, राज्य में बदले मौसम के चलते अधिकतम तापमान में औसतन 7 डिग्री की कमी आई है. इन इलाकों में धूल भरी आंधी, बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट रू बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में बादल गरजने, बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान सोनभद्र जिले में 19.28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.