आजमगढ़: 50 हजार का इनामियां हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में घायल

Youth India Times
By -
0
दोनों पैरों में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद, एक अन्य गिरफ्तार

आजमगढ़। जनपद की अहरौला पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक तमंचा, 2 खोखा कारतूस व 2 जिन्दा कारतूस और 600 रूपये नकद बरामद किये गये है। 6 फरवरी को संजय पुत्र स्व0 ओम प्रकाश ग्राम खजुरी धनेज पट्टी थाना अहरौला द्वारा थाने में लिखित तहरीर दी गयी कि अभियुक्तों सलमान पुत्र फिरोज, तालिब पुत्र फिरोज समस्त निवासी पीठापुर थाना अहरौला द्वारा उसकी माता व दादी के नाम की जमीन को जबरदस्ती धोखे से लिखवा कर मकान बना लिये हैं। जब मेरे द्वारा अपनी जमीन के लिए पूछताछ की गयी गाली गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर द्वारा की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा उसकी गिरफ्तारी हेतु परिक्षेत्र स्तर पर 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया था। थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दूबे को मुखबीर से सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमे का अभियुक्त शाहपुर से बरईपुर पुलिया होते हुये गौरीपुर पुलिया की तरफ आ रहा है जिसके पास असलहा-कारतूस है। थानाध्यक्ष अहरौला, स्वाट व सर्विलांस मय टीम द्वारा बरईपुर पुलिया चेकिंग प्रारम्भ कर दी गयी। कुछ समय बाद 1 व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। अपने आप को घिरता देखकर पुलिस बल को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा, पुलिस द्वारा की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के दोनो पैरों में गोली लगी जिसे समय करीब 23.50 बजे हिरासत में लिया गया तथा उपचार हेतु सीएचसी अहरौला ले जाया गया है। घायल बदमाश की पहचान हिस्ट्रीशीटर (नं0- 49ए) व डी-218 गैंग के लिडर सलमान पुत्र फिरोज के रुप में हुयी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)