आजमगढ़: दुबारा पैसा मांगा तो जान से मार दूंगा

Youth India Times
By -
0
उधार का पैसा मांगने पर आरोपी द्वारा दी गयी धमकी
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंप लगाई गुहार

आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के किरतपुर गांव निवासी पीड़ित ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। पीड़ित ने बताया कि उसकी आजमपुर बाजार में किराने की दुकान है। ढाबा संचालक जो मुबारकपुर थाना क्षेत्र में  ढाबा चलाता है। एक साल पूर्व पंद्रह टीन रिफाइन तेल ले गया। आरोप लगाया कि कुछ पैसे देकर कहा कि अब से ढाबे पर आपका ही सामान जाएगा। हिसाब किताब होता रहेगा। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह सामान लेने के लिए नहीं आया, तो पीडित अरुण ने उक्त ढाबे पर जाकर जानकारी किया तो जमीन मालिक ने बताया कि हमारा एग्रीमेंट समाप्त हो गया है। अब यह ढाबा मैं चला रहा हूं। ऐसे में पीड़ित ने संपर्क का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। फोन करने पर आज कल कहकर बात टालते रहे। पीड़ित ने यह भी बताया कि ढाबा संचालक से कई बार व्हाट्सएप चैट से भी बातचीत हुई, जिसका स्क्रीन शार्ट रखा हुआ है। पीड़ित से ढाबा संचालक से 8 मई को दोपहर में शहर में मुलाकात हुई। जब मैं अपने पैसा की मांग किया तो बोला ढाबा खत्म हो गया। इसी के साथ तुम्हारा पैसा भी खत्म हो गया। इसी को लेकर वह गाली गलौज करने लगा। साथ ही धमकी दिया कि अब दोबारा पैसा मांगोगे तो तुम्हे जान से मार दूंगा। ऐसे में शुक्रवार को पीड़ित अरुण यादव ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)