आजमगढ़: फंदे से लटकता मिला युवक का शव

Youth India Times
By -
0
प्यार में हुआ असफल तो दे दी जान
सोशल मीडिया पर शेयर करता था अपनी प्रेम कहानी

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर मुहल्ला निवासी एक युवक ने प्रेम में असफल होने पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीयनपुर कोतवाली के आर्यनगर वार्ड के रहने वाले संतोष उर्फ पिंटू (35) आजाद नगर मोहल्ले में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करता था। काफी दिनों से वह एक युवती से प्रेम करता था। कुछ दिन पूर्व उसके प्रेमिका की सगाई हो गई। जिसके बाद से वह परेशान रहने लगा। सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने एकतरफा प्रेम का इजहार करता रहता था। पोस्ट में वह जान देने की धमकी भी देता रहता था, लेकिन किसी ने भी उसके पोस्ट पर ध्यान नहीं दिया। सोमवार की शाम वह अपने दुकान के बगल में स्थित एक कमरे में चला गया। जहां पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। शाम में मां कमरे पर पहुंची तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। मृतक के एक भाई व एक बहन बताए गए हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)