आजमगढ़: हादसे में युवक की मौत, भीड़ ने भाग रहे कार को दौड़ाकर पकड़ा

Youth India Times
By -
0
अंदर बैठे थे चकबंदी अधिकारी; फिर

आजमगढ़। आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेरवां पुल के पास सोमवार को दिन में कार व बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कार चकबंदी अधिकारी संतकबीरनगर के नाम से पंजीकृत थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंबेडकरनगर जिले के राजेसुल्तानपुर थानांतर्गत मुबारक पिकार भंडाभार निवासी राम अवध (22) सोमवार को निमंत्रण में शामिल होने के लिए बाइक से लहरपार गांव जा रहा था। अभी वह अतरौलिया थाना के शेरवा पुल के पास ही पहुंचा था कि सामने से आ रही एक कार से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में राम अवध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने कार को चालक समेत पकड़ लिया। कार चकबंदी अधिकारी संतकबीर नगर संजय कुमार सिंह के नाम पर दर्ज है और घटना के समय वह कार में सवार भी थे। लोगों की सूचना पर अतरौलिया थाना के बूढ़नपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना से अवगत कराया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)