फूलपुर के बनबीरपुर के पास मिठाई की दुकान करता था मृतक
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बनबीरपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुजीत यादव उम्र 28 वर्ष पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम कोल थाना फूलपुर कोतवाली की चेतरा बाजार में मिठाई की दुकान है। रोज की भांति बुधवार की रात वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था। बनबीरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए फूलपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।