आजमगढ़: डरने की जरूरत नहीं, संविधान बचाना है-शिवपाल

Youth India Times
By -
0
दरोगा सरोज को भारी मतों से जीताकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आहवान

आजमगढ़। जैसे-जैसे लालगंज आजमगढ़ लोकसभा सीटों का चुनाव नजदीक आ रहा है उसी के तहत प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं में जोश डालने के लिए बड़े-बड़े स्टार प्रचारक लगे हुए हैं। आज शनिवार को मार्टिनगंज में जैगहां मोड़ के पास 3.30 बजे पहुंचे समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक शिवपाल यादव ने बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उनके बोलने का नजरिया भी कुछ अलग देखने को मिला। उन्होंने कहा कि शासन में बैठे लोग सत्ता का दुरुपयोग करके विपक्षी दलों पर अनेक अनेक प्रकार की कार्यवाहियां कर रहे है लेकिन डरने की कोई जरूरत नहीं है, हमें साहस का परिचय देते हुए उनसे लड़ना है। पीडीए व इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों द्वारा भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। शिवपाल यादव ने कहा कि वक्त आ गया है संविधान को बचाने का। उन्होंने लालगंज लोकसभा के सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान कर दिया। शिवपाल के अलावा मंच पर वर्तमान विधायक दीदारगंज कमलाकांत राजभर, लालगंज विधायक बेचई सरोज, पूर्व विधायक व प्रदेश सचिव आदिल शेख, पूर्व महाप्रधान विभूति सरोज, एडवोकेट बृजेश कुमार सिंह, राजू व सपा के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)