आजमगढ़: एसकेडी इण्टर कॉलेज में सम्मानित किये गये मेधावी

Youth India Times
By -
0
10 एवं 12वीं के दस-दस टापर छात्रों को दिया गया प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार
अंकों की दौड़ में जो छात्र पीछे हैं वो आगामी कक्षाओं के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ अभी से लग जायें-विजय बहादुर सिंह, संस्थापक

आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एसकेडी इण्टर कॉलेज में गुरूवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 10 एवं 12वीं के दस-दस टापर छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार दिया गया। अभिभावकों के साथ साथ क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए होनहारों का हौसला अफजायी किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचल में स्थित यह विद्यालय उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। बोर्ड परीक्षा में पिछले कई सालों से लगातार यहां के विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। मेधावियों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि सफलता प्राप्त करने के बाद जो व्यक्ति इसे बनाये रखता है वही वास्तविक सफल व्यक्ति होता है। इस सूत्र को ध्यान में रखते हुए उत्कृष्ट विद्यार्थियों को अपनी उत्कृष्टता बनाये रखने के लिए आगामी कक्षाओं में और अधिक परिश्रम करना होगा। श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय के प्रत्येक छात्र द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अंकों की दौड़ में जो छात्र अपने को पीछे समझ रहे हैं वो आगामी कक्षाओं के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ अभी से लग जायें। इस अवसर पर कक्षा 12 के छात्र/छात्राओं को कैरियर संबन्धित विभिन्न टिप्स भी दिये गये। कक्षा 12 में अमृता यादव, आयुषी सिंह, मधु यादव, अनुराग यादव एवं आकाश पाण्डेय टापर रहे। कक्षा 10 में अभय, युवराज यादव, प्रगति सरोज, शान्तनु यादव, आकाश मार्या, सुमित गुप्ता का प्रदर्शन शानदार रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या पीयू आलम ने भी लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यवस्थापक श्रीकान्त सिंह , संतोष, अनंत, संजय, सुमन,सूर्यप्रताप, प्रियंका आदि लोगों का योगदान सराहरनीय रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)