आजमगढ़: हत्यारोपी पत्नी व पुत्र गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। निजामाबाद पुलिस ने क्षेत्र के सरायभाऊ गांव में स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करने आए 40 वर्षीय छत्तीसगढ़ प्रांत निवासी मजदूर की गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपित मृतक की पत्नी और पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित मां- बेटे की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा व ईंट बरामद कर लिया है। सरायभाऊ गांव में स्थित गुड्डू ईंट भट्ठे पर कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ प्रांत के कोरबा जिले के तिवरता निवासी श्रीराम आर्माे अपनी पत्नी धनेश्वरी और पुत्र राजराम आर्माे के साथ मजदूरी करने आया था। उसके साथ उसके गृहक्षेत्र के अन्य मजदूर भी ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने आए थे। बीते 27 मई की सुबह पारिवारिक बात को लेकर गंगाराम और उसके पत्नी व पुत्र से हुए विवाद के दौरान मारपीट हो गई। इस घटना में गंगाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी मजदूरों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रांत के विलासपुर जिले के मस्तूरी थाना अंतर्गत जयरामनगर कुडुभठा निवासी राजाराम निषाद की तहरीर पर निजामाबाद थाने में मृतक गंगाराम की पत्नी धनेश्वरी और पुत्र राजराम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने मंगलवार की सुबह फरिहां बाजार के समीप हत्यारोपी मां -बेटे को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)