चलती कार में दो युवकों ने किया रेप
गोसाईगंज। मारपीट के मामले में मदद करने के नाम पर एक युवती को झांसे में लेकर दो युवक अंबेडकरनगर से कटका लेकर आए। यहां समोसे में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ कार में दोनों ने बारी-बारी से रेप किया। युवती ने पुलिस से गुहार लगाई। कोई कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर गोसाईगंज पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस युवती का मेडिकल कराने के साथ मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। अंबेडकरनगर निवासी एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसका पड़ोसी से विवाद हुआ था। जिसको लेकर वह नौ मार्च को भीटी थाना गई हुई थी। जहां उसकी मुलाकात थाने के सामने दुकान करने वाली आयशा नाम की महिला से हुई। उसने बताया एक परिचित है जिनका संबंध सचिवालय में है। वह तुम्हारे विवाद का निस्तारण करवा देंगे। इसके बाद महिला ने अंबेडकर नगर ढेमा निवासी राजेश को मौके पर बुलाया। वहां राजेश ने कहा कि मेरे परिचित निसार बेग के रिश्तेदार सचिवालय में हैं। निसार बेग से मिलने के लिए सुलतानपुर चलना पड़ेगा। इसके बाद युवती आयशा और राजेश के झांसे में आ गई। युवती दोनों के साथ मोटर साइकिल बैठकर सुलतानपुर के कटका गई। जहां काले रंग की कार से निसार बेग आया। आरोप है कि नाश्ता करवाने के दौरान आरोपितों ने युवती को समोसे में नशीला पदार्थ खिला दिया। उसके बाद दोनों व्यक्तियों ने युवती के साथ कार के अंदर गैंगरेप किया। कोई कार्रवाई न होने पर युवती ने न्यायालय की शरण ली थी। 22 मई को एसीजीएम कोर्ट ने गोसाईंगंज पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। न्यायालय के आदेश के क्रम में पुलिस ने आरोपितों के ऊपर गैंगरेप व नशीला पदार्थ खिलाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।