आजमगढ़: सर्वोदय पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों का किया गया सम्मान

Youth India Times
By -
0
विद्यालय संस्थापक/प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और लगन की किया सराहना

आजमगढ़। आज 19 मई को आरटीओ स्थित सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मेधावी छात्रों के लिए अभिनन्दन समारोह का आयोजन हुआ। सी०बी०एस०ई० कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अधिकत्तम अंक अर्जित करने वाले परीक्षार्थियों पावन्या यशस्वी 97 प्रतिशत और शिवाली श्रीवास्तव 95.4 प्रतिशत, समेत 45 अन्य छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिसर में पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इन मेधावी परीक्षार्थियों के उपस्थित अभिभावकों को प्रबंधक, निदेशिका तथा प्रधानाचार्य के द्वारा अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय संस्थापक/प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और लगन की सराहना की साथ ही विद्यार्थियों को शुभ-आशीष दी एंव उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने अपने सम्बोधन में मेधावी विद्यार्थियों के उद्देश्य पूर्ण सफलता पर अधिकाधिक शुभकामना एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कठिन परिश्रम की प्रेरणा दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)