बिजली के दो पोल के बीच गश खाकर गिर गया, रात भर पड़ा रहा शव
आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र के सोफीपुर-बसही मुख्य मार्ग पर स्थित सेमरी गांव के पास सड़क किनारे शुक्रवार की सुबह तांत्रिक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर ही तांत्रिक की साइकिल पड़ी थी। पुलिस ने उसकी जेब से एक हजार रुपये व मोबाइल बरामद किया है। पुलिस हीटस्ट्रोक से उसकी मौत होने की आशंका जता रही है। तहबरपुर थाना क्षेत्र के लारपुर गांव निवासी 53 वर्षीय रामाश्रय पुत्र जगदेव झाड़-फूंक का काम करता था। वह गुरुवार को अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। देर शाम साइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में सेमरी गांव के समीप पहुंचा था। ग्रामीणों का कहना है कि चक्कर आने से वह बिजली के दो पोल के बीच गश खाकर गिर गया। रात भर वहीं पड़ा रहा। शुक्रवार की भोर में टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने सड़क के किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर तांत्रिक की साइकिल गिरी थी। उसकी जेब से पुलिस ने एक हजार रुपये व मोबाइल बरामद किया। मोबाइल के आधार पर शव की पहचान हुई। रामाश्रय का एक पुत्र है। वह दिल्ली में रहता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।