एक दिन पहले हुआ था ऐसा ही हादसा
आजमगढ़। आजमगढ़ के बरदह थाना के महुजा मोड़ पर शुक्रवार की सुबह ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूलरूप से भदोही जिले का रहने वाला दीपक ठठेरा (26) पुत्र विजय का ननिहाल जिले के मार्टीनगंज में था। बीते एक माह से वो अपनी ननिहाल में रह कर किसी निजी कंपनी में काम कर रहा था। शुक्रवार की अल सुबह ही वो अपने ननिहाल से आजमगढ़ जिला मुख्यालय किसी काम से जाने को स्कूटी से निकला। वो मार्टीनगंज-ठेकमा मार्ग पर महुजा मोड़ के पास ही पहुंचा था कि ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही दीपक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक मौके पर ही वाहन छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाई व एक बहन में तीसरे नंबर पर था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने स्कूटी व ट्रैक्टर ट्राली को कस्टडी में ले लिया।