मौके पर पहुंची पुलिस, जांच पड़ताल में जुटी
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अंडर पास के नीचे सोमवार को करीब साढ़े चार बजे एक अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने जिसकी सूचना मुबारकपुर थाने पर दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुंच गए। शव को अपने कब्जे मे लेकर पहचान हेतु जुट गये। देर शाम तक शव की पहचान नही हो सकी। पुलिस ने शव को पहचान हेतु जिला अस्पताल में भेज दिया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ मऊ मार्ग पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नीचे सोमवार को समय करीब साढ़े चार बजे एक 48 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार अपने हमराहियों के साथ पहुंच गये। शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान करने के प्रयास में जुट गये। इस संबध में थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार ने बताया कि मृतक हाफ जींस पैंट, आसमानी टीशर्ट पहना हुआ है। शव की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही शिनाख्त हो जाएगी।