टीचर की प्रताड़ना से परेशान छात्रा छत से कूदी

Youth India Times
By -
0
बोली-जाति की वजह से अपमानित किया जाता है


झांसी। झांसी में बीए प्रथम वर्ष की दलित छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर जान देने की कोशिश का वीडियो वायरल हो रहा है। छात्रा का आरोप है कि दलित होने के कारण टीचर उसे प्रताड़ित करते हैं और दूसरी छात्राओं को दूर रहने के लिए कहते हैं। करियर बरबाद न हो इसलिए सब कुछ सहती रही पर अब बर्दाश्त नहीं होता है। वीडियो 11 मई का बताया जा रहा है। छात्रा ने गुरुवार को इस संबंध में डीएम को शिकायती पत्र दिया है। हालांकि youth India Times वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सकरार थाना क्षेत्र में रहने वाली बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना की अंतर्गत रोजगार योग्यता हासिल करने के लिए आवेदन किया था। उसका चयन आरा मशीन भेल के पास स्थित प्रशिक्षण केंद्र में हुआ। हॉस्टल में ही विभिन्न छात्रों के साथ रखा गया। छात्रा का आरोप है कि वह अनुसूचित जाति की से है इसलिए हॉस्टल में तैनात अध्यापिका लगातार प्रताड़ित कर रही हैं। जाति सूचक शब्दों से अपमानित करती हैं। विद्यालय के अन्य शिक्षक भी परेशान करते हैं। भला-बुरा कहते हैं। करियर की चिंता के कारण अब तक मुंह बंद किए रही। पर अब बर्दाश्त नहीं होता। बुरे बर्ताव से आहत छात्रा ने 11 मई को हॉस्टल की छत से कूदकर जान देने की कोशिश की। दूसरी छात्राओं ने इसका वीडियो बना लिया। पांच दिन बाद गुरुवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। उधर, अस्पताल में भर्ती छात्रा ने डिस्चार्ज होने के बाद गुरुवार को डीएम को एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्राअधिकारी नगर स्नेहा तिवारी ने बताया कि पुलिस के पास अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पीड़िता का पता लगाया जा रहा है।शिकायत आते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)