नियुक्ति के नाम पर लाखों रूपये लेने वाला कैंपस से धराया
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में नियुक्ति के नाम पर एक व्यक्ति ने कई लोगों से पैसा लिया हुआ था। पैसा देने वालों ने डीएवी पीजी कॉलेज परिसर में संचालित हो रहे विश्वविद्यालय परिसर में ही उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। इसकी जानकारी होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शहर कोतवाली को सूचना दी। जिस पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और नियुक्ति के नाम पर पैसा लेने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर शहर कोतवाली चली आई। जहां उससे पूछताछ चल रही है।