आजमगढ़। आज 9 मई को आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी के नेतृत्व में माक ड्रिल कराया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आजमगढ़ द्वारा छात्रों को बताया गया कि यदि कहीं आग लग जाती है तो हमें बिना घबराए उस पर कैसे काबू पाना है और तुरंत ही अग्निशमन दस्ते या पुलिस विभाग को सूचित करना चाहिए। अग्निशमन दस्ता के सदस्यों ने विभिन्न प्रकार से आग बुझाने के तरीकों का प्रदर्शन किया एवम इसके उपरांत छात्रों को बुलाकर स्वयं भी सभी तरीकों से आग बुझाने के अभ्यास करने का अवसर दिया गया। इस प्रकार छात्रों ने उत्साह के साथ आग बुझाने के तरीकों को सीखा। अग्निशमन प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपल पांड्या, उप प्रधानाचार्या रुना खान की देखरेख में किया गया तथा इस अवसर पर विद्यालय अन्य शिक्षक एवम कर्मचारी आदि भी उपस्थित रहे।
आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में अग्निशमन विभाग द्वारा किया गया मॉक ड्रिल
By -
Thursday, May 09, 2024
0
Tags: