ब्लैकमेल कर लूटा, की मार-पीट
प्रयागराज। यूपी पुलिस का एक सिपाही तैनाती के दौरान युवती के प्रेम जाल में फंस कर ब्लैकमेल हुआ। सिपाही से अब शिक्षक बन चुके दलित युवक ने महिला समेत अन्य के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर प्रयागराज में सिविल लाइंस थाने में ठगी, मारपीट, लूटपाट, एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि उसके साथ मार-पीट कर रकम भी छीनी गई है और लड़की उसे ब्लैकमेल भी कर रही थी। कौशाम्बी निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक है। उसने सुषमा, राजेश कौशल, संजय, गिरीश के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि सुषमा के दूसरे पति राजू की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। इस बीच सुषमा ने अनिल से दोस्ती की। फिर वह प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने लगी। विवाद बढ़ने पर एक झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। दहेज उत्पीड़न की शिकायत पर महिला थाने से मिडिएशन सेंटर तक मामला पहुंचा। आरोप है कि पांच अगस्त 2023 को मिडिएशन सेंटर पर झूठा शपथपत्र दिखाया कि उससे शादी हुई है। इसी शपथपत्र के आधार पर उस पर दहेज उत्पीड़न का केस करवाया और फिर उसे ब्लैकमेल कर रकम मांगनी शुरू की। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। उसकी पिटाई कर दी और दस हजार रुपये लूट ले गए। उस वक्त पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। कोर्ट के आदेश पर शिक्षक को रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी। अब शिक्षक का कहना है कि पहले ही लड़की उससे रकम छीन चुकी है और उसे ब्लैकमेल कर और रकम की मांग कर रही है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच जारी है और पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जल्द मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।