पुलिस ने हत्यारोपी दंपती को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मेंहनगर पुलिस ने गुरुवार को हत्या के मामले में पूछताछ के लिए थाने पर बुलाए गए दंपती से की गई पूछताछ के दौरान जुर्म की तस्दीक होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के नागमलपुर स्थित अपने ननिहाल में रहने वाले 20 वर्षीय अभिषेक चौहान का शव बीते 20 मई की शाम घर से कुछ दूरी पर स्थित लोनी नदी के किनारे खेत से बरामद किया गया। मृतक के गले में कसे गमछे को देख घटनास्थल पर पहुंचे उसके मामा उमेश चौहान ने भांजे की हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस विवेचना में नागमलपुर ग्राम निवासी हरिवंश चौहान व उसकी पत्नी रानी के नाम प्रकाश में आए। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सोनपार ग्राम निवासी मृतक अभिषेक बचपन से ही अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। ननिहाल में उसका हरिवंश चौहान के घर आना-जाना था। इसी वजह से पुलिस को हरिवंश चौहान पर संदेह हुआ और गुरुवार को पुलिस ने हरिवंश और उसकी पत्नी रानी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। थाने में सख्ती से की गई पूछताछ में अभिषेक की हत्या का राज खुल जाने पर पुलिस ने हत्यारोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन जिसकी मदद से मृतक को ननिहाल से बुलाया गया था उसे महिला के कब्जे से बरामद कर लिया गया है।