आजमगढ़ : बटन दबाया साइकिल का तो पर्ची निकली कमल की, अब होगा मुकदमा

Youth India Times
By -
0
विधायक अखिलेश के साथ ही आलाधिकारी भी एक्सपर्ट टीम के साथ पहुंचे


आजमगढ़। लोकसभा चुनाव में मुबारकपुर के प्राथमिक विद्यालय अमुड़ी बूथ संख्या 83 पर उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब एक वोटर ने शिकायत किया कि साइकिल का बटन दबाने पर वीवी पैट पर कमल की पर्ची दिख रही है। शिकायत की जांच को टीम पहुंची तो शिकायतकर्ता आरोप की पुष्टि नहीं कर सका। इस पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश हुआ। मुबारकपुर के अमुड़ी बूथ संख्या 83 पर सुबह से पोलिंग सही चल रही थी। चार बजे के लगभग एक वोटर अरविंद ने शिकायत की कि साइकिल का बटन दबाने पर दो लाइट जल रही और वीवी पैट पर कमल की पर्ची आ रही है। इस शिकायत के बाद तो हड़कंप मच गया। सूचना पर विधायक अखिलेश के साथ ही आलाधिकारी भी एक्सपर्ट टीम के साथ पहुंच गए। टीम के सामने जांच शुरू हुई तो शिकायतकर्ता के आरोप कि पुष्टि नहीं हो सकी। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि शिकायत करने वाले ने फर्जी शिकायत की थी। जांच के दौरान उसके आरोप झूठे साबित हुए। शिकायतकर्ता अरविंद पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)