मौके पर पुलिस के साथ फोरेसिंक टीम पहुंची
आजमगढ़। मुबारक थाना क्षेत्र सोनपार निवासी 25 वर्षीय अभिषेक चौहान उर्फ तुलसी पुत्र सरोज चौहान मेंहनगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के नागमलपुर अपने मामा राजेश चौहान के घर बचपन से ही ननिहाल में रहता था। सोमवार को 4 बजे गांव के बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था इसके बाद सभी बच्चों अपने घर चले गए। शाम 5,30 बजे घटिया गांव स्थित नोनी नदी के बंधे पर बबूल के पेड़ के नीचे गले में गमछा के साथ उसका शव पड़ा हुआ था। बगल में उसकी मोबाइल बज रही थी। गांव की महिलाएं बकरी चरा रही थी कि मोबाइल की घण्टी की आवाज सुनकर गुजर रहे एक व्यक्ति को बताया। जब वह उसके पास गया तो घटना की सूचना परिजनों को दिया। सूचना पाकर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह सहित पहुँचे फोरेंसिक टीम पहंुच गयी। इंस्पेक्टर ने बताया शव का पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी।