आजमगढ़: सेवानिवृत्त उपसंचालक चकबंदी व सहायक चकबंदी अधिकारी को दी गई विदाई

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। चकबंदी विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तरफ से सेवानिवृत्त उपसंचालक चकबंदी मेधवरण एंव सहायक चकबंदी अधिकारी भी रामावतार यादव का विदाई समारोह नेहरूहाल में शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम वित्त व राजस्व आजाद भगत सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, सीआरओ विनय गुप्ता शामिल हुए। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी प्रजापति मगई ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त चकबंदी उपसंचालक चकबंदी के द्वारा जनपद में कम समय में किए हुए कार्याे की सराहना करते हुए उन्हें अपनी मंगल शुभकामना दिया। कार्यक्रम संयोजक प्रक्षेप सिंह ने सेवानिवृत्त उपसंचालक चकबंदी व सहायक चकबंदी द्वारा किए हुए कार्याे पर प्रकाश डालते हुए विस्तारपूर्वक अपने विचारों को रखा। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारत सिंह, जितेन्द्र सिंह, सोमेशनाथ पांडेय, बासुदेव, धीरेन्द्र शुक्ला, सूर्य प्रकाश यादव, राधेश्याम वर्मा, चन्द्रधर त्रिगुणनायक, संजय दूबे, अभिषेक श्रीवास्तव, धीरज सिंह, सतेन्द्र मिश्रा, रमेश यादव, राहुल पाल, विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)