चलती बस में भाजपा नेता की पिटाई

Youth India Times
By -
0
सीट को लेकर हुआ था विवाद, युवकों ने जमकर पीटा, पांच के खिलाफ मुकदमा

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में चलती बस में सीट को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने भारतीय जनता पार्टी के पलिया नगर अध्यक्ष और उनके साथियों की पिटाई कर दी। इसका वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने पांच नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। रविवार की देर रात बड़ी संख्या में भाजपाई पलिया कोतवाली भी पहुंचे। पुलिस के अनुसार, रविवार को गौरीफंटा से वापस आते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह व उनके साथियों के बीच बस में सीट को लेकर कुछ विवाद हो गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने भाजपा नगर अध्यक्ष सहित उनके पांच साथियों की जमकर पिटाई कर दी। घटना में सभी के सिर सहित अन्य जगहों पर छोटे आई हैं। पलिया इंस्पेक्टर प्रभारी विवेक उपाध्याय ने बताया कि रवि शुक्ला को तहरीर पर शिवम गुप्ता, राघव गुप्ता, उज्जवल, निर्मल और कुणाल के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि दुधवा चौराहे पर पूरा मामला हुआ था, जिसके बाद वहां भीड़ लग गई। पुलिस सभी को थाने लेकर आई थी। देर रात थाने में भारी संख्या में दोनों पक्षों की तरफ से लोगों की भीड़ जमावड़ा लगा रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)