अलीगढ़। अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी इलाके में दो युवकों की बिचौलियों ने शादी कराईं और दो दिन बाद ही दुल्हनें लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गईं। परिवारों ने पुलिस से शिकायत की। जिसमें बताया कि बिचौलियों ने अस्सी-अस्सी हजार रुपये लेकर शादी कराई थीं। पुलिस ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए दो बिचौलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पहला वाकया चंपा विहार साकेत कालोनी के मानव बंसल के साथ हुआ। मानव द्वारा पुलिस को बताया गया कि 14 मई को उसकी शादी बुलंदशहर के खुर्जा स्थित चामुंडा मंदिर में नेहा नाम की युवती से कराई गई। उसी मंदिर में पहले मुंह दिखाई कराई गई थी। शादी कराने में धनीपुर ब्लाक की मोहन नगर कालोनी निवासी पुष्पा देवी, सूर्य विहार निवासी प्रदीप शर्मा, कमलेश व बबलू ने बिचौलिये की भूमिका निभाई। शादी के बाद नेहा को विदा कराकर घर लाया। 15 मई को उसके भाई सोनू व प्रदीप विदा कराकर ले गए। जाते समय वह अपने साथ दूल्हा पक्ष द्वारा चढ़ाए गए कई लाख के जेवरात व मुंह दिखाई के रुपये तक साथ ले गई। 17 मई को उसे वापस ससुराल विदा कराने के लिए नेहा के भाइयों को फोन किया तो मोबाइल स्विच आफ था। युवती का फोन भी बंद था। इसी बीच पता चला कि इसी तरह की घटना उनके ही मोहल्ले के दिनेश के साथ हुई है। दिनेश की शादी 16 मई को पूजा नाम की युवती से हुई। वह जिद कर दिनेश व परिवार के साथ 17 मई को बाजार जाने के बहाने पूरे जेवरात पहनकर गई और अचलताल से गायब हो गई। यह शादी भी बबलू, पुष्पा व कमलेश आदि ने कराई थी। दोनों शादियों के इन बिचौलियों ने 80-80 हजार रुपये लिए थे। दोनों युवतियों के जेवरात सहित गायब होने पर दूल्हा पक्ष ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बिचौलियों व दुल्हन आदि पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में पुष्पा व बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई। उन्होंने सिर्फ इतना स्वीकारा कि उनका काम शादी कराना है। इसके अलावा वे कुछ नहीं जानते। मगर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर क्वार्सी के अनुसार आगे की जांच व अन्य की तलाश जारी है। सीओ तृतीय एएसपी अमृत जैन के अनुसार मामले में खुर्जा में भी जानकारी कराई जा रही है।
दो दुल्हनें जेवरात लेकर फरार: मंदिर में मुंह दिखाई, फिर शादी, विदा करा ले गए भाई
By -
Wednesday, May 22, 2024
0
अलीगढ़। अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी इलाके में दो युवकों की बिचौलियों ने शादी कराईं और दो दिन बाद ही दुल्हनें लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गईं। परिवारों ने पुलिस से शिकायत की। जिसमें बताया कि बिचौलियों ने अस्सी-अस्सी हजार रुपये लेकर शादी कराई थीं। पुलिस ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए दो बिचौलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पहला वाकया चंपा विहार साकेत कालोनी के मानव बंसल के साथ हुआ। मानव द्वारा पुलिस को बताया गया कि 14 मई को उसकी शादी बुलंदशहर के खुर्जा स्थित चामुंडा मंदिर में नेहा नाम की युवती से कराई गई। उसी मंदिर में पहले मुंह दिखाई कराई गई थी। शादी कराने में धनीपुर ब्लाक की मोहन नगर कालोनी निवासी पुष्पा देवी, सूर्य विहार निवासी प्रदीप शर्मा, कमलेश व बबलू ने बिचौलिये की भूमिका निभाई। शादी के बाद नेहा को विदा कराकर घर लाया। 15 मई को उसके भाई सोनू व प्रदीप विदा कराकर ले गए। जाते समय वह अपने साथ दूल्हा पक्ष द्वारा चढ़ाए गए कई लाख के जेवरात व मुंह दिखाई के रुपये तक साथ ले गई। 17 मई को उसे वापस ससुराल विदा कराने के लिए नेहा के भाइयों को फोन किया तो मोबाइल स्विच आफ था। युवती का फोन भी बंद था। इसी बीच पता चला कि इसी तरह की घटना उनके ही मोहल्ले के दिनेश के साथ हुई है। दिनेश की शादी 16 मई को पूजा नाम की युवती से हुई। वह जिद कर दिनेश व परिवार के साथ 17 मई को बाजार जाने के बहाने पूरे जेवरात पहनकर गई और अचलताल से गायब हो गई। यह शादी भी बबलू, पुष्पा व कमलेश आदि ने कराई थी। दोनों शादियों के इन बिचौलियों ने 80-80 हजार रुपये लिए थे। दोनों युवतियों के जेवरात सहित गायब होने पर दूल्हा पक्ष ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बिचौलियों व दुल्हन आदि पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में पुष्पा व बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई। उन्होंने सिर्फ इतना स्वीकारा कि उनका काम शादी कराना है। इसके अलावा वे कुछ नहीं जानते। मगर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर क्वार्सी के अनुसार आगे की जांच व अन्य की तलाश जारी है। सीओ तृतीय एएसपी अमृत जैन के अनुसार मामले में खुर्जा में भी जानकारी कराई जा रही है।
Tags: