आजमगढ़: विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
1 minute read
0
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर नौकरी का झांसा देकर की थी धन की वसूली
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन युवकों से धन वसूली कर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपने के मामले में आरोपित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सिधारी थाना क्षेत्र के चक जोर इनामी ग्राम निवासी विजय यादव ने मंगलवार को शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर नौकरी का झांसा देकर शहर के बागेश्वर नगर निवासी प्रियांशु गुप्ता एवं कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बभनपूरा ग्राम निवासी बिजेंद्र पांडेय ने उसके साथ ही उसके मित्र अरविंद एवं रवीन्द्र से एक लाख रुपए से ज्यादा रुपए वसूल लिए। इसके बाद जालसाजों ने तीनों को फर्जी नियुक्ति पत्र सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज किया। बुधवार की सुबह दोनों आरोपित रोडवेज क्षेत्र में स्थित बवाली मोड़ के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए बिजेंद्र पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)