आजमगढ़: वर्तमान परिवेश में दुखरन की सोच और विचार अनुकरणीय-दयाराम

Youth India Times
By -
0
19वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये समाचार पत्र विक्रेता संघ के संस्थापक
आज के दौर में बहुत कम दिखती है दुखरन यादव की बेबाकी: मुन्नू यादव

आजमगढ़। समाचार पत्र विक्रेता संघ के संस्थापक एवं कमजोर वर्ग की आवाज रहे दुखरन यादव की 19वीं पुण्यतिथि रविवार को श्री मेल्हू यादव मेमोरियल इंटर कालेज के प्रागण में समाचार पत्र विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश यादव के संयोजन व दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष दयाराम यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दयाराम यादव ने कहा कि स्व. दुखरन यादव ने अपनी पहचान ग्रामीण स्तर से लेकर शहर के बुद्धजीवी एवं समाजसेवियों के बीच कायम की। आज के राजनीतिक परिवेश में दुखरन की सोच और उनके विचार अनुकरणीय हैं। समाज में एक-दूसर दूसरे के दुख के प्रति सहानिभूति व उसके निराकरण के लिए उनकी तत्परता यादगार विषय है । उनके कार्य व्यवहार को खुद में उतारने का संकल्प लेने की जरूरत है। कांग्रेस नेता मुन्नू यादव ने स्व. यादव के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि दुखरन यादव की बेबाकी आज के दौर में बहुत कम दिखती है। कार्यक्रम में सुआल प्रसाद गोंड, जुल्फेकार बेग, अब्दुल रहमान एडवोकेट, रामचन्दर यादव, रामप्रकाश तिवारी, राममूरत पहलवान, रामबचन यादव, जयप्रकाश लाल, प्रदीप यादव, हंसराज यादव, रामकेश यादव ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर विनोद सिंह, मनोज ओझा, सतीश चन्द्र मिश्रा, प्रेमनारायण सिंह, शंकर पहलवान, गोपाल चौधरी, विजय यादव, राजाराम यादव, दयाराम यादव, रामसिंह यादव, लालू टंडन, राकेश यादव, कपिलदेव चौहान आदि उपस्थित रहे। संचालन तेजबहादुर यादव एडवोकेट ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)