मऊ में एक ही फंदे से लटकता मिले प्रेमी युगल के शव

Youth India Times
By -
0
जांच में जुटी पुलिस


मऊ। वृहस्पतिवार की भोर मे रामपुर थाना क्षेत्र के लखनौर गाँव निवासी एक युवक और किशोरी का शव एक ही फंदे मे आम के पेड़ से लटकता मिला। उधर से गुजर रहे ग्रामीणो ने शव देखकर शोर मचाया। इस दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। एक साथ दो शव मिलने की सूचना पर एएसपी और सीओ मधुवन मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मृत प्रेमी युगल के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के घर वाले इसके खिलाफ थे। ऐसे में पुलिस आत्महत्या एवं ऑनर किलिंग दोनों पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान लखनौर गांव निवासी रुपेश राजभर पुत्र मंजीत राजभर(20) और सुप्रिया गोंड पुत्री संजय गोंड(15) के रूप में हुई।दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।मृतक सुप्रिया नौवीं की छात्रा थी।इनके सम्बंध को लेकर दोनो के परिवार के सदस्यों को जानकारी थी, जिसका दोनों ही परिवार के लोग विरोध कर रहे थे।बताया जा रहा है कि दोनों बुधवार की बीती रात अपने घरों से कुछ दूरी स्थित राय साहब का बगीचा पर पहुंचे।यहां दोनों ने वीडियो बनाया जिसे मृतक रूपेश ने अपने इंस्ट्राग्राम आईडी पर अपलोड किया।जिसमें पहले 21 सेकेंड में सुप्रिया का फोन का सिम तोड़ कर नजर आ रहे है। वही दूसरी वीडियो 19 सेकेंड का है।जिसमे दोनों एक साथ नजर आ रहे है, यह दोनों वीडियो रात एक बजे के बाद अपलोड किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके बाद ही दोनों ने आत्महत्या की।दोनों ने एक ही फंदे से लटककर जान दी है। दोनों के पेड़ पर चढ़ने के दौरान निशान भी देखा गया, दरअसल दोनों ने पेड़ पर चढ़ने से पहले अपने चप्पल निकाल दिया था।उधर हादसे की सूचना पर एएसपी महेश सिंह अत्री और सीओ मधुवन अभय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। घटना को लेकर सीओ मधुवन अभय सिंह का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।।पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)