आजमगढ़: इंस्पेक्टर सुनील बोल रहा हूं...

Youth India Times
By -
0
मंजू को पकड़वाना है तो 10 हजार भेज दो.. ऑडियो वायरल

आजमगढ़। अहरौला थाना पर दो दिनों के अंदर एक दंपती व उनके दो पुत्रों के खिलाफ दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज हुए हैं। धोखाधड़ी की शिकार एक पीड़ित के मोबाइल पर बुधवार को कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि थाने से इंस्पेक्टर सुनील बोल रहा हूं। ठगी करने वाली महिला मंजू को गिरफ्तार कराना है तो 10 हजार भेज दो। महिला कांस्टेबलों की टीम तैयार है, पैसा भेजते ही वह गिरफ्तारी के लिए रवाना हो जाएगी। अहरौला थाना क्षेत्र के रहने वाले दंपती शशिकांत पांडेय व मंजू पांडेय के अलावा उसके दो पुत्रों पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। 19 व 20 मई को अहरौला थाने पर दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज कराए गए हैं। करोड़ों के लेनदेन का मामला है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हो रहा है। एक पीड़ित के मोबाइल नंबर पर कॉल आया है और कॉल करने वाला कह रहा है कि थाने से इंस्पेक्टर सुनील बोल रहा हूं... मंजू पांडेय का लोकेशन मिल गया है। उसे गिरफ्तार करने के लिए थाने की महिला टीम तैयार है। लेकिन महिला सिपाहियों की टीम 10 हजार रुपये मांग रही है। पैसा भेज तो टीम थाने से रवाना हो। पीड़ित ने जब अकेले पैसा देने से इंकार किया तो फोन करने वाला उसे समझा रहा है कि सभी पीड़ितों से तुम पैसा ले लेना। मैं खुद सभी से कह दूंगा कि मैने पैसा लिया है। चलो 10 हजार नहीं है तो पांच हजार ही तत्काल भेजे, ताकि टीम को गिरफ्तारी के लिए रवाना किया जा सके। शेष बाद में दे देना। यह ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना प्रभारी, अहरौला सुनील कुमार दुबे ने कहा कि यह कोई फेक कॉल है। साइबर अपराधी ऐसा कर रहे हैं। मामला संज्ञान में है। ऐसा कोई कॉल थाने से नहीं किया गया है। पूर्व में भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं। इस मामले की भी शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)