लूट, रंगदारी व अन्य आपराधिक कृत्यों के लिए कुख्यात है अजय उर्फ गुड्डू गैंग
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। संगठित गिरोह बनाकर लूट व रंगदारी मांगने जैसे तमाम आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहे तीन टापटेन अपराधियों के खिलाफ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की संस्तुति पर सरायमीर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पाण्डेय ने क्षेत्र के पवई लाडपुर शिवाला निवासी अजय यादव उर्फ गुड्डू व खानपुर दोस्तपुर ग्राम निवासी विशाल सिंह के साथ ही गाजीपुर जिले बहरियाबाद थाना अंतर्गत सिरसौली ग्राम निवासी अभिषेक उर्फ बंटी के खिलाफ क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान से एक लाख रुपए रंगदारी टैक्स मांगने के आरोप में दर्ज मामले का अवलोकन किया तो जानकारी मिली कि गैंग लीडर अजय यादव उर्फ गुड्डू एवं गिरोह के सदस्यों द्वारा विगत 28 फरवरी को 2022 में गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के सादियाबाद मोड़ पर स्थित जनसेवा केंद्र से ढाई लाख रुपये लूट लिए गए थे। इस मामले में विशाल सिंह व अभिषेक उर्फ बंटी की गिरफ्तारी हुई थी लेकिन गैंग लीडर अजय यादव उर्फ गुड्डू मौके से भागने में कामयाब रहा। फरार चल रहे अजय के विरूद्ध विवेचना प्रचलित थी कि उसने एक जुलाई 2022 को पवई लाडपुर के वर्तमान ग्रामप्रधान महमुदुल हसन से फोन पर एक लाख रुपए रंगदारी मांगी। उसके विरूद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही के उपरान्त भी अभियुक्त न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ और अपराध करता रहा। बीते 10 मार्च को थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इन दिनों वह अम्बेडकरनगर जिला कारागार में निरूद्ध है। उसके खिलाफ पुलिस जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई। जिला मजिस्ट्रेट की संस्तुति पर सरायमीर थाने में गिरोह के तीनों सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।