ससुर की नौकरी पाने के बाद बहू ने दिखाया रंग

Youth India Times
By -
1 minute read
0
यार के साथ मिलकर करती है दबंगई
जान बचाकर भागी-भागी फिर रही सास


मुरादाबाद। मुरादाबाद में ससुर की नौकरी पाने बहू ने रंग दिखाना शुरू कर दिया तो सास जान बचाकर भागी-भागी फिर रही है। थाना सिविल लाइंस के नवीननगर एमडीए कॉलोनी निवासी दमयंति देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके परिवार के सभी पुरुष सदस्यों की मौत हो चुकी है। घर में दमयंति देवी के आलावा 13 साल की पोती और पुत्रवधु सनीता देवी हैं। दमयंति देवी के अनुसार उन्होंने पति की मौत के बाद मृतक आश्रित में मिलने वाली नौकरी बुढ़ापे का सहारा मानते हुए बहू सुनीता देवी को दिलवा दी थी।आरोप है कि ससुर की नौकरी मिलते ही बहू सुनीता देवी ने अपनी बेटी और सास कमारपीट कर घर से निकाल दिया। दमयंति देवी का आरोप है कि बहू सुनीता अपने सहकर्मी दोस्त फैजान आलम की सहायता से सारी संपत्ति को हड़पना चाहती है। 5 माई को रात करीब दस बजे सुनीता अपने साथी फैजान आलम को लेकर घर में आ गई और मारपीट करते हुए 50 हजार रुपये की मांग की। मना करने पर दोनों ने दमयंति देवी के साथ मारपीट की। धमकी दी कि यदि संपत्ति उसके नाम नहीं की तो घर में नहीं घुसने देगी और जान से मार देगी, जिसके बाद पीड़िता दमयंति देवी ने थाने पर पहुंचकर जानमाल का खतरा बताते हुए तहरीर दी। एसएचओ सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सुनीता देवी और फैजान आलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 18, April 2025