भाजपा सांसद ने फेसबुक की प्रोफाइल फोटो बदली

Youth India Times
By -
0
सपा में जाने के संकेत; यहां से मिल सकता है टिकट

भदोही। भदोही से टिकट कटने से नाराज भाजपा के सांसद डॉ. रमेश चंद्र बिंद अब साइकिल की सवारी कर सकते हैं। बीती रात से उनके फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल गई है। अब कमल के स्थान पर साइकिल लगा दी है। उसके बाद से ही मिर्जापुर के सपा प्रत्याशी राजेश एस. बिंद ने भी सोशल मीडिया पर आकर अपनी बात रखी। माना जा रहा है कि राजेश एस. बिंद का टिकट काटकर सपा रमेश बिंद को मैदान में उतार सकती है। भदोही संसदीय सीट से वीरेंद्र सिंह मस्त का 2019 में टिकट कटने पर मिर्जापुर के मझवां से तीन बार बसपा से विधायक रहे डॉ. रमेश चंद्र बिंद ने 2019 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उसके बाद पार्टी ने भदोही सीट से प्रत्याशी बनाया। सपा-बसपा गठबंधन में भी रमेश चंद्र बिंद ने गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र को हराया। 2024 के चुनाव में पार्टी ने रमेश बिंद का टिकट काटकर मझवां के विधायक डॉ. विनोद बिंद को प्रत्याशी घोषित किया। उसी समय से रमेश बिंद पार्टी से नाराज चल रहे थे। सभी दलों की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद रमेश बिंद के कहीं से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम भी लग गया, लेकिन गुरुवार की रात से राजनीतिक सरगर्मी तब बढ़ गई जब भाजपा सांसद की डीपी पर साइकिल का चुनाव चिह्न लग गया। माना जा रहा है कि मिर्जापुर के गठबंधन प्रत्याशी राजेंद्र एस. बिंद का टिकट काटकर सपा रमेश बिंद को मैदान में उतार सकती है। यही कारण है कि 10 मई को राजेंद्र एस. बिंद का होने वाला नामांकन भी रोक दिया गया है। संभावना है कि आज दोपहर या शाम तक टिकट की घोषणा भी की जा सकती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)