क्या सचमुच बाहुबली धनंजय सिंह ने कही थी ऐसी बात

Youth India Times
By -
0
श्रीकला का टिकट कटने को लेकर बसपा का हैरान करने वाला जवाब


जौनपुर। यूपी के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा का टिकट क्यों कटा इसे लेकर अब वार-पलटवार शुरू हो गया है। पत्नी का टिकट कटने के बाद पूर्व सांसद ने कहा है कि उनके साथ तीसरी बार धोखा हुआ है। वह और उनके समर्थक इससे आहत हैं। उधर, वाराणसी मंडल के कॉर्डिनेटर पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने धनंजय के आरोप को निराधार और असत्य बताते हुए कहा कि रात 11.30 बजे धनंजय सिंह ने फोन करके कहा मेरी पत्नी चुनाव नहीं लड़ पाएगी, आप दूसरा कैंडिडेट खोज लीजिए। यह कहकर उन्होंने फोन काट दिया। पत्नी का टिकट कटने के बाद एक निजी चैनल से बात करते हुए धनंजय सिंह ने कहा, 'खरवार जी झूठ बोल रहे हैं। अपनी पार्टी को डिफेंड करने के लिए वह हम पर आरोप लगा रहे हैं। हमारी आज तक उनसे फोन पर कोई बात नहीं हुई। हमको कल जब जानकारी मिली थी तो मैं उल्टा इन लोगों को बुलाया था। कल कार्यालय के उद्घाटन में रहे। मैंने कहा कि प्रेस में बोलिए। रोज अफवाहें चल रही थीं। इस बीच अमेठी, आजमगढ़ और बनारस में टिकट कट गया था। मुझे लगा कि कई जगह टिकट कट रहे हैं। मुझे लगा कि कहीं यहां भी हो सकता है कि कट जाए। खरवार जी ने और कितनी जगह जाकर टिकट कटने की जानकारी दी है। आज ही बस्ती में टिकट कटा है। इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए। आप अपनी पार्टी को डिफेंड करिए। आपकी पार्टी की पॉलिसी रही है। हम लोग बसपा में लंबे समय से रहे हैं। टिकट यहां रोज दिए जाते हैं, बदल दिए जाते रहे हैं। यह आज की परंपरा नहीं है। हम लोग लगातार देख रहे हैं। इसीलिए बसपा का धीरे-धीरे क्षरण हुआ है। इतने ईमानदार वोटर, कार्यकर्ता होने के बावजूद भी आज मेन स्ट्रीम से बसपा गायब है, सिर्फ इसी वजह से कि टिकट आए दिन बदल दिए जाते हैं।'

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)