सपा नेताओं के ठिकाने पर पुलिस का छापा

Youth India Times
By -
0
खाली हाथ लौटी, पैसे बांटने की शिकायत पर पहुंची थी टीम


कन्नौज। लोकसभा चुनाव करीब आते ही शिकायत और कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सपा नेताओं की ओर से रुपये बांटने की शिकायत पर पुलिस ने एक होटल में छापा मारा। करीब घंटे भर की पड़ताल के दौरान पुलिस को कुछ नहीं मिला। दरअसल कन्नौज संसदीय सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद ही चुनाव लड़ रहे हैं। यहां चौथे चरण के तहत अगले हफ्ते 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसी के तहत प्रदेश के कई नेताओं ने प्रचार के लिए यहां डेरा डाल रखा है। अलग-अलग होटल में ठहरे हुए हैं। इसी बीच देर रात पुलिस ने शहर में जीटी रोड किनारे एक बड़े होटल में छापा मारी की। सीओ सिटी कमलेश कुमार, सदर कोतवाल दिग्विजय सिंह के साथ टीम ने होटल के अलग-अलग कमरों की तलाशी ली। उनसे जरूरी पूछताछ भी की गई। सीओ सिटी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि रुपये बांटने का काम चल रहा है, उसी को संज्ञान में लेकर जांच की गई। शिकायत गलत पाई गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से खफा सपा नेताओं ने इसे भाजपा की साजिश और उसकी बौखलाहट बताया है। सपा नेताओं की जांच करने के लिए होटल में छापा डालने पहुंची पुलिस की इस कार्रवाई का कार्यकर्ताओं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। यह इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है। सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान ने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी हार को देख कर बौखला रही है इसीलिए कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)