आजमगढ़: दो बाईकों की टक्कर में स्वास्थ्यकर्मी की हुई मौत

Youth India Times
By -
0
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी तहसील के पास हुई दुर्घटना

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी तहसील के पास शनिवार की सुबह दो बाइकों की टक्कर में स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वे बाइक से सगड़ी तहसील जा रहे थे। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी धनछूला गांव निवासी 59 वर्षीय रामप्रसाद अंबेडकर नगर जनपद के भियांव सीएचसी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात थे। शनिवार की सुबह वह बाइक से सगड़ी तहसील जा रहे थे। तहसील के पास पहुंचते ही एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे राम प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)