सियासी गलियारे में चर्चा तेज
लखनऊ। रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी और नामांकन की हलचल के बीच लखनऊ लोकसभा सीट पर हुए घटनाक्रम की सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के आशुतोष वर्मा ने लखनऊ सीट पर नामांकन दाखिल कर दिया है। जबकि इस सीट पर सपा के आधिकारिक उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। लखनऊ लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है। भाजपा ने इस सीट पर रक्षामंत्री व दो बार के सांसद राजनाथ सिंह को प्रत्याशी बनाया है। अब सपा के एक और प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने से इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।