आजमगढ़। समाजवार्दी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व समाजवार्दी चिंतक कुलदीप यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहाकि आज मोदी जी की गारंटी पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने चुनाव से पहले 2 करोड़ बेरोजगारों को हर साल नौकरी देने और लोगों के खाते में 15 लाख रूपए भेजने का वादा किया था। लेकिन न ही बेरोजगारों को नौकरी मिली और न ही लोगों के खाते में 15 लाख रूपए पहुंचे। आज जब युवा नौकरी के लिए फार्म भरता है तो परीक्षा से पहले ही पेपरलीक हो जाता है। क्योंकि मोदी सरकार की युवाओं को रोजगार देने की मंशा नहीं है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहाकि चुनावी रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी (अखिलेश यादव) हर किसी से नहीं मिल सकते है इसलिए लोग अपने नेता के साथ एक सेल्फी लेने के लिए दीवाना हो जाते है। इस दीवानगी में लोग बेकाबू हो जा रहे है। यह भीड़ दशा रहा है कि चुनाव का परिणाम पूरी तरह से इंडिया गठबधंन के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष के लोग कह दावा कर रहे है आजमगढ़ में पिछले डेढ़ साल में बहुत काम हुआ है लेकिन जो मै देख रहा कि यहां मुलायम सिंह यादव ने जो विकासकार्य किया है। उसके बदले यहां कि जनता दोनों लोकसभा सीट पर साइकिल दौड़ाने जा रही है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने चुनाव से पहले जो भी वादे किए है उसे अक्षरंश पालन करेंगी। हमने वादा किया है कि प्रति वर्ष 30 लाख लोगों को रोजगार देंगे, महिलाओं के खाते में 8 हजार रूपए डाले, तो इसके लिए इंडिया गठबंधन की सरकार व्यवस्था करेंगी। इस दौरान समाजवार्दी नेता कल्वे हुसैन ने कहा कि इस चुनाव में हमने कई जगह दौरे किए है। पूरी सभावना है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है यदि सरकार न भी बने लेकिन विपक्ष मजबूत होगा। अगर विपक्ष मजबूत होगा तो जो सविधान बदलने खतरा है वह पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा आज अल्पसंख्यक समाज सहित पूरा समाज परेशान है। लद्दाख जहां 3 लाख आबादी है वहां एक हजार किलोमीटर चीन ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है वहां मीडिया के लोगों को भी जाने नहीं दिया जाता है। वहां एक समाजसेवी डा. सोनम वागंचु है जिन्होंने 21 दिन तक भूख हड़ताल किया। लेकिन उन्हें धारा 144 लागू कर हटा दिया गया। मणिपुर, पंजाब में क्या हुआ यह सभी जानते है।
आजमगढ़ : पूरी तरह से फेल हो चुकी है मोदी की गारंटी-कुलदीप यादव
By -
Thursday, May 23, 2024
0
आजमगढ़। समाजवार्दी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व समाजवार्दी चिंतक कुलदीप यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहाकि आज मोदी जी की गारंटी पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने चुनाव से पहले 2 करोड़ बेरोजगारों को हर साल नौकरी देने और लोगों के खाते में 15 लाख रूपए भेजने का वादा किया था। लेकिन न ही बेरोजगारों को नौकरी मिली और न ही लोगों के खाते में 15 लाख रूपए पहुंचे। आज जब युवा नौकरी के लिए फार्म भरता है तो परीक्षा से पहले ही पेपरलीक हो जाता है। क्योंकि मोदी सरकार की युवाओं को रोजगार देने की मंशा नहीं है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहाकि चुनावी रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी (अखिलेश यादव) हर किसी से नहीं मिल सकते है इसलिए लोग अपने नेता के साथ एक सेल्फी लेने के लिए दीवाना हो जाते है। इस दीवानगी में लोग बेकाबू हो जा रहे है। यह भीड़ दशा रहा है कि चुनाव का परिणाम पूरी तरह से इंडिया गठबधंन के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष के लोग कह दावा कर रहे है आजमगढ़ में पिछले डेढ़ साल में बहुत काम हुआ है लेकिन जो मै देख रहा कि यहां मुलायम सिंह यादव ने जो विकासकार्य किया है। उसके बदले यहां कि जनता दोनों लोकसभा सीट पर साइकिल दौड़ाने जा रही है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने चुनाव से पहले जो भी वादे किए है उसे अक्षरंश पालन करेंगी। हमने वादा किया है कि प्रति वर्ष 30 लाख लोगों को रोजगार देंगे, महिलाओं के खाते में 8 हजार रूपए डाले, तो इसके लिए इंडिया गठबंधन की सरकार व्यवस्था करेंगी। इस दौरान समाजवार्दी नेता कल्वे हुसैन ने कहा कि इस चुनाव में हमने कई जगह दौरे किए है। पूरी सभावना है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है यदि सरकार न भी बने लेकिन विपक्ष मजबूत होगा। अगर विपक्ष मजबूत होगा तो जो सविधान बदलने खतरा है वह पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा आज अल्पसंख्यक समाज सहित पूरा समाज परेशान है। लद्दाख जहां 3 लाख आबादी है वहां एक हजार किलोमीटर चीन ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है वहां मीडिया के लोगों को भी जाने नहीं दिया जाता है। वहां एक समाजसेवी डा. सोनम वागंचु है जिन्होंने 21 दिन तक भूख हड़ताल किया। लेकिन उन्हें धारा 144 लागू कर हटा दिया गया। मणिपुर, पंजाब में क्या हुआ यह सभी जानते है।
Tags: