अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया पर बोला जोरदार हमला

Youth India Times
By -
0
कुंडा को जागीर समझने वालों का भ्रम तोड़ने का अवसर आ गया


कुंडा। अपनादल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि ऐसे स्वघोषित राजाओं को, जिन्हें लगता है कि कुंडा हमारी जागीर है, उनके भ्रम को तोड़ने का बहुत बड़ा सुनहरा अवसर आ गया है। मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ईवीएम का बटन दबाते वक्त याद रखिएगा कि इस देश के अंदर अब केवल मतदाता ही सर्वशक्तिमान है। राजा और रंक बनाने का काम केवल मतदाता भाइयों के हाथ में है। वह कौशाम्बी संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले कुंडा विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर मिलिट्री बाग में कौशाम्बी सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं। कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया विधायक हैं। हालांकि अनुप्रिया ने अपने संबोधन में किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने संविधान के जरिए गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने की ताकत दी, उसका उपयोग करें। अपनादल संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल ने हाशिए पर खड़े दबे, कुचले, शोषित, पीड़ितों को आगे बढ़ाने में अपना जीवन खपा दिया। वह कहते थे कि लोकतंत्र में राजा, रानी के पेट से नहीं, ईवीएम का बटन दबाने से पैदा होते हैं। विनोद सोनकर ने 10 साल में इलाके की तस्वीर बदली है। बड़े लक्ष्य के साथ हमें आगे बढ़ना है। कहा कि अपना दल के लोग समझ लें कि अनुप्रिया और विनोद सोनकर में कोई अंतर नहीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)