वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बाइक सवार
मऊ। जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर को बैंक जाते समय रास्ते में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। आनन- फानन राहगीरों की मदद से कैशियर को सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर सूर्यनाथ यादव (55) पुत्र किशुन यादव सोमवार की सुबह अपने घर रसुलपुर से बाइक से मधुबन बैंक आ रहे थे। जैसे ही मधुबन-दोहरीघाट मार्ग स्थित कटघरा महलु गांव के गेट के समीप पहुंचे कि पीछे से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कैशियर को गोली मार दी। गोली लगते ही कैशियर सड़क पर गिरकर लहुलूहान हो गया। यह देख राहगीरों ने आनन- फानन पुलिस को सूचना दिया और कैशियर को घायल अवस्था में फतहपुर मंडाव मे भर्ती कराया। जहां स्थिति को गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।