बसपा ने छह उम्मीदवारों की सूची किया जारी

Youth India Times
By -
0
आजमगढ़ में फिर बदला अपना प्रत्याशी, मसउद अहमद को दिया टिकट


लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने छह और उम्मीदवारों के नाम की ग्यारहवीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में छह लोकसभा और एक विधानसभा उम्मीदवार का नाम शामिला है। बसपा ने कैसरंगज सीट से भी उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है। मायावती ने कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय को टिकट दिया है. बसपा की ओर से जारी ग्यारहवीं सूची में गोंडा सीट से बसपा ने सौरभ कुमार को प्रत्याशी बनाया है। डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा को टिकट दिया गया है। कैसरगंज सीट से नरेंद्र पांडेय, संतकबीरनगर सीट से नदीम अशरफ़, बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे और आज़मगढ़ लोकसभा सीट से मसउद अहमद को टिकट दिया गया है। इसके अलावा बसपा ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार के नाम का एलान किया और इस सीट से आलोक कुशवाहा को टिकट दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)