छात्र नेता हेमंत यादव की हत्या का है मुख्य आरोपी
बलिया। बलिया के सुखपुरा थाना के पटखौली गांव के समीप अज्ञात युवकों ने बुलेट सवार टीडी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिप्रान्त सिंह गौतम को गोली मार दी। वह वहीं पर अचेत होकर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुन अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने शिप्रान्त को वाराणसी को रेफर कर दिया। गोली लगने की खबर लगते ही अस्पताल परिसर में छात्रनेताओं की भारी भीड़ जुट गई। एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ सिटी गौरव कुमार ने अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली। छात्रनेता शिप्रान्त सिंह शनिवार देर शाम को बुलेट से शहर से घर लौट रहा था। बहादुरपुर पुल से कुछ दूर पटखौली गांव के सामने पहुंचा था कि पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने शिप्रान्त को लक्ष्य कर पांच राउंड गोली मारी, जिमसें एक गोली सीने के पास व दूसरी गीली जांघ में लगी। गोली लगते ही शिप्रान्त अनियंत्रित होकर बुलेट सहित गिर पड़ा। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि घटना की पड़ताल की जा रही है। घायल की हालत ठीक है, अभी तहरीर नहीं मिली है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुछ माह पूर्व टीडी कालेज के छात्र नेता हेमंत यादव की हत्या एससी कालेज चौराहा पर हुई थी। उक्त घटना में शिवप्रान्त सिंह मुख्य आरोपी है।