घर से बाजार दवा लेने के लिए जाते समय हुआ हादसा
आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव के समीप गुरुवार को अपराह्न बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। गर्मी के चलते पिता को चक्कर आने के कारण दुर्घटना हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के रम्मोपुर गांव निवासी 18 वर्षीया शाजिदा बानो की तबीयत खराब हो गई थी। वह अपने पिता मोहम्मद दाऊद के साथ बाइक पर बैठकर गुरुवार अपराह्न करीब दो बजे दवा लेने के लिए कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइनहां बाजार जा रही थी। अत्यधिक गर्मी के चलते मोहम्मद दाऊद को अचानक चक्कर आ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में पुत्री शाजिदा बानो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मोहम्मद दाऊद को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।