आजमगढ़: महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस

Youth India Times
By -
2 minute read
0
मां के त्याग और बलिदान को किया सलाम

आजमगढ़। सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में मातृ दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के श्लोक से हुआ। तपश्चात ऐ मालिक तेरे बंदे हम गीत की प्रस्तुति जब छात्रों ने प्रस्तुत किया पूरा वातावरण तालिया से गूंज उठा। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी अपनी माताओं को पुष्प देकर मदर्स डे की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मां शीर्षक पर आधारित गीतों की प्रस्तुति से मन मोह लिया। विद्यालय के प्रबंधक श्री डीपी मौर्य जी ने बताया पूरे विश्व में मदर्स डे मनाया जाता है। यह दिन हर मां को समर्पित है। बच्चों की पहली अध्यापक मां ही है । मां एक शिशु को जन्म ही नहीं देती, बल्कि उनका लालन पालन और जीवन संवारती है। मातृत्व का फर्ज निभाते हुए कई बार महिला अपने अस्तित्व को भूल जाती है। वह अपनी पसंद-नापसंद को भूल बच्चे को संभालने और स्नेह देने में व्यस्त हो जाती है। सुबह उसे नींद से जगाने, स्कूल के लिए तैयार करने, पढ़ाने, खेलने में उसका साथ देने, उसकी सेहत का ख्याल रखने और रात में उसे लोरी गाकर सुलाने तक की जिम्मेदारी को बखूबी निभाती है। आज मैं मदर्स डे पर मांओ को अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं व इनके त्याग व बलिदान को सलाम करता हूं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामनयन मौर्य एवं उपप्रधानाचार्य एस.एन. यादव ने भी मदर्स डे पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, रामचरण मौर्य, दीपिका सिंह और समीक्षा सिंह एक्टिविटी इंचार्ज धीरेंद्र मोहन एवं शरद गुप्ता, एंकर किशन यादव एवं आरोही मोदनवाल, राहुल तिवारी, अजय यादव, बृजराज यादव, कमलेश यादव, नीतू भारती, अनुराधा, दिनेश यादव, सरिता मिश्रा, पद्मजा पाल, प्रगति सिंह, प्रीति गुप्ता, संध्या यादव, जूही राय, प्रेमा यादव, निहारिका गुप्ता, प्रीति यादव, पूजा राय, प्रिया श्रीवास्तव, वैशाली सिंह, ममता मौर्य, शालिनी सिंह, पूजा यादव, सरिता मौर्य, अर्पिता, आदित्य मिश्र, शुभम मौर्य आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)